आयो फागुन मेलो झूम के… उत्सव 17 मार्च से

0
389

लखनऊ। बाबा श्याम के भजनों के बीच बुधवार 17 मार्च से 38वां श्री श्याम निशानोत्सव फागुन मेलो झूम के…. का कार्यक्रम शुरू होगा।

श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में होने वाले उत्सव को लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। उत्सव स्थल का भूमि पूजन पूरे विधि विधान से मंडल सदस्यों के द्वारा किया गया। इसके पश्चात ही कार्यक्रम स्थल पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। श्री श्याम ज्योत मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि श्री श्याम निशानोत्सव के पहले दिन 17 मार्च को कोलकाता के सौरभ- मधुकर, जयपुर के संजय पारीक और कोलकाता के संजय शर्मा बाबा श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे। 18 मार्च को श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। जो कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर तक जाएगी। यहां भक्तजन बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here