इस बार अक्षय तृतीया पर नहीं होंगे विवाह

0
1261
लखनऊ/ ग्वालियर। अक्षय तृतीया दो शब्दों से मिलकर बनी है। प्रथम शब्द है अक्षय जिसका अर्थ है जो कभी क्षय (खत्म) ना हो। तृतीया से अभिप्राय तृतीया तिथि से है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में  मनाया जाता है। इसे आखातीज अकती और अखाती तीज आदि नामों से जाना जाता हैं।
अक्षय तृतीया वह तिथि है जिसमें सौभाग्य और शुभ फल का कभी क्षय नहीं होता है। इस दिन किए जाने वाले कार्य कभी न खत्म होने वाले शुभ फल प्रदान करतें हैं। इस बार तृतीया तिथि 25 अप्रैल को सुबह 11.51 से प्रारंभ होगी तथा 26 अप्रैल को दोपहर 1.22 तक रहेगी। परंतु इस बार कोरोना  के चलते शादी-विवाह तथा अन्य मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। अगला अबूझ मुहूर्त 29 जून भडली नवमी के दिन है। इसके बाद एक जुलाई देव शयनी एकादशी होने से देवता सो जाएंगे। 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ देवता जाग जाएंगे और इस दिन से विवाह शुरू हो सकेंगे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here