उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’ में कोरोना से बचाव की बांटी गई दवाई

0
381
लखनऊ। सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान, आशियाना में आयोजित किये जा रहे ‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’ के तेरहवें दिन रविवार को सृजन झंकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। साथ ही साथ ब्रेक थ्रू लखनऊ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डॉ उमंग खन्ना द्वारा कोरोना से बचाव की दवाई का निःशुल्क वितरण किया गया। रविवार का दिन होने से महोत्सव में काफी भीड रही लोगों ऊनी कपडे, स्वेटर, रजाई, कम्बल, जैकट की खरीदारी ज्यादा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ब्रेक थ्रू द्वारा गोसाईगंज, मोहनलालगंज एवं बक्शी का तालाब से आये हुए बच्चों की नृत्य प्रस्तुत से हुई। जादूगर अमित ने अपने जादू के द्वारा सरकार की योजना मिशन शक्ति का प्रसार प्रचार किया। उसके बाद नृत्य प्रतियोगिता में पीयूष श्रीवास्तव ने ‘जाम हाथों से न छलकने न दूंगा’ नव्या वाष्णेय ने ‘नैनो वाले ने छेड़ा मन का प्याला’ प्रियांशी दीपक ने ‘बावन गज का दामन’ पिंकी वर्मा ने ‘चुंदरी जयपुर से मंगवाली’ नृत्य पर खूब तालियां बजी। प्राची अरोड़ा ने ‘सपनो में रात में आया’ रिजा सिद्धकी ने ‘जिया जले जॉ जले’ अनु यादव ने ‘हाए गर्मी और नाच मेरी रानी’ आरोही नाहिल ने ‘बेबी डॉल’ रिद्धिमा सोनकर ने ‘कांटा लगा’ गाने पर प्रभावशाली नृत्य किया।
अगले क्रम में ध्रुपद गायन का कर्यक्रम चला। जिसमें पंडित विनोद कुमार द्विवेदी ध्रुपद धमार गायक के शिष्य अक्षय शुक्ला, चेतन गुप्ता, कृति गुप्ता, इशिका सिंह, अलका द्विवेदी एवं पखावज संगत वादन पंडित शशिकांत पाठक, गायन रीता चंद्रा, हिमांशु शर्मा, नवनीत कुमार, नम्रता मिश्रा, प्रियंका प्रीति, आदित्या कुमार, सुकृति गुप्ता ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शगुन राजपूत, उज्जवल सिंह, जानवी राजपूत, वैभवी राजपूत,,बेबी शो में  रिजान सिद्दीकी, सोम सक्सेना, अनय सिंह, भाग्या, भौमिक, फैंसी ड्रेस में माही सिंह, विवेक आनंद, पूजा राजपूत, प्रियांशी राजपूत, काजल राजपूत, सेजल कनौजिया, अभिषेक राजपूत, हिमांशु गौतम, मानटू जन्नत अशरफ, ड्राइंग में विवेक आनंद, यश आर्या, मानटू, हिमांशु गौतम, हर्ष सिंह, सुकृति गुप्ता, मन्नत अशरफ, जन्नत अशरफ प्रमुख रहे।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में सुनीता श्रीवास्तव एवं अनीता रघुवंशी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महानगर लखनऊ अनुराग मिश्रा अन्नू,  विशिष्ट अतिथि एसडीएम गोरखपुर त्रिवेणी नारायण वर्मा, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी लखनऊ स्नातक क्षेत्र बृजेश सिंह, वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी राजकुमार सिंह, डॉक्टर उमंग खन्ना मौजूद रहे।
संस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है। बिन मास्क एवम सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है।
संस्था अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि कल 21 दिसंबर को 3 से 6 बजे तक मिशन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांय 7 से 8 बाबू बच्चन द्वारा कौन बनेगा लखपति शो एवं यू स्टार प्रोडक्शन द्वारा रात्रि 8 से 10 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here