उमा का कमलनाथ पर वार, कहा- कभी न पूरे होने वाले वादों ने गिरायी सरकार

0
303

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके द्वारा कभी नहीं पूरे होने वाले वादे किए गए, जिसके चलते उनकी सरकार गिर गयी।
सुश्री भारती यहां ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव से पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के पक्ष में हजीरा स्थित इंटक मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी और श्री कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन उस सरकार ने ऐसे वादे कर दिए, जो कभी पूरे नहीं हो पाते और फिर कांग्रेस ने ही उनकी सरकार गिरा, लेकिन वह आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस की सीटें ग्वालियर-चंबल से ज्यादा आईं, लेकिन उन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की परंपरा का पालन किया और ऐसी सरकार को हटा दिया, जिसने प्रदेश की जनता से किए वादे पूरा नहीं कर जनता को धोखा दिया था।
सुश्री भारती ने सभा में पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा का लोगों में विश्वास है और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने की चुनौती है और अब श्री तोमर के जीतने से मुख्यमंत्री श्री चौहान हाथ और मजबूत होंगे।
इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, वेदप्रकाश शर्मा, प्रीतम लोधी,
कमलापत आर्य, मानसिंह राजपूत, अरुण तोमर, अशोक शर्मा, अरुण कुलश्रेष्ठ, राकेश माहौर मंडल अध्यक्ष
ओमप्रकाश शेखावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दारा सिंह सेंगर आदि मौजूद थे।

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%be/

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here