कान्हा उपवन भ्रमण पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

0
289

कान्हा उपवन में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से महापौर ने कराया रुबरु

लखनऊ ।कान्हा उपवन भ्रमण पर आईं राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल का महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने स्वागत किया। मेजबानी करते हुए महापौर ने मा०राज्यपाल जी को कान्हा उपवन से संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से रूबरू कराया।
मा०राज्यपाल जी ने गायों को खिलाया गुड़
कान्हा उपवन हज़ारों गायों का घर है। गौशालों के भ्रमण के दौरान मा०राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी ने गायों को गुड़ भी खिलाया।
कान्हा उपवन स्थित गायों के अस्पताल का भी मा०राज्यपाल ने किया भ्रमण
भ्रमण के दौरान कान्हा उपवन में ही स्थित गायों के उपचार के लिए बनाए गए अस्पताल का भी मा०राज्यपाल आनंदी बेन ने भ्रमण किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राव ने मा०राज्यपाल जी को बताया कि यहाँ गायों के उपचार की सबसे बेहतर सुविधा है। यहाँ गायों के इलाज से लेकर आपरेशन तक किया जाता है।

Advertisment

मा०राज्यपाल ने देखी गायों के ग़ोबर से बने दिए, ग़ोबर गैस प्लांट और अंत्योष्टि में इस्तेमाल होने वाले विशिष्ट ओपले
गायों के ग़ोबर से बने दिए, उपले इत्यादि का भी मा०राज्यपाल जी ने अवलोकन किया। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने मा०राज्यपाल आनंदी बेन को बताया कि अभी पिछले ही वर्ष दीवाली के उपलक्ष्य में गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में पहली बार प्रायस करके एक लाख गोबर के दियों से निर्मित गोमय दीपोत्सव मनाया गया था। महापौर ने यह भी बताया कि इन ग़ोबर के दियों को बाज़ार में बिक्री के लिए भी लगाया गया था जिसको बहुत लोगों ने पसंद किया और खरीदा भी। इससे कई महिलाओं को रोजगार भी मिला।
महापौर ने कान्हा उपवन में स्थित मियां बाकी पद्दति से विकसित जंगल, तालाब और वहां स्थित वेटलैंड का भी भ्रमण करवाया।

भ्रमण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया एवं मा०राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल संग नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी,अपर नगर आयुक्त श्रीमती अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री राकेश यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राव, जोन 5 के जोनल अधिकारी श्री सुभाष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here