कासगंज में पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी मारा गया, दूसरा फरार!

0
347

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही देवेंद्र जसावत की हत्या करने वाले शराब माफिया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी का नाम ऐलकार है, जबकि दूसरा आरोपी मोती अभी भी फरार है।जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के काली नदी की कटरी किनारे मुठभेड़ हुई। आरोपी ऐलकार गांव धीमर का रहने वाला था। ऐलकार भी पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं। ऐसी परिस्थितियों में अपराधियों के प्रति यूपी के बदले तेवर को देखते हुये जानकर मानते हैं कि मोती धीमर को भी पुलिस जल्द ही ठोंक सकती है।

manoj shrivastav

थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने पहुंचे दरोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र जसावत पर शराब माफिया ने मंगलवार शाम को हमला कर दिया था। उनकी  पि बेरहमी से घेर कर पिटाई की गई थी। हमलावरों ने पहले उनकी वर्दी उतरवा दी उसके बाद लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से उन्हें बेरहमी से पीटा। लहूलुहान दरोगा और सिपाही को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां सिपाही की मौत हो गई। दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

सिपाही की मौत और दरोगा के अधमरा होने की सूचना से पुलिस विभाग आग-बबूला हो गया। बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार से पूछ लिया कि यह क्या हो रहा है? फिर तो रात में ही एडीजी अजय आनंद के नेतृत्व में शराब माफिया पर कार्रवाई का अभियान शुरु कर दिया गया। मंगलवार की रात ही में आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही घायल दारोगा के इलाज के दिए निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सिपाही के परिजनों को 50 लाख रुपये और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के एलान किया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here