कोरोना की रफ़्तार: देश में सर्वाधिक 24 घंटों में संक्रमित 9304, दो लाख 16 हजार 919 अब तक

0
401
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9304 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी का आंकड़ा है। अब देश में मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 16 हजार 919 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 260 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6075 तक पहुंच गई है।
केरल -1494(+82)मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मध्यप्रदेश- 8588(+168), महाराष्ट्र- 74860 (+2560), मणिपुर-118(+29), मिजोरम-14(+2), मेघालय-33(+5), नगालैंड-58(+9), ओडिशा- 2388 (+143), पुदुचेरी- 82, पंजाब- 2376 (+34), राजस्थान- 9652(+279), सिक्किम- 2(+1), तमिलनाडु- 25,872(+1286), तेलंगाना- 3020(+129)मामलों की पुष्टि हो चुकी है। त्रिपुरा-468, जम्मू-कश्मीर-2857(+139), अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 4080(+82), अरुणाचल प्रदेश-38(+16), असम- 1672(+189), बिहार- 4390(+235), चंडीगढ़-301, छत्तीसगढ़- 668 (+104), दिल्ली- 23,645 (+1513), दादरा नगर हवेली -8(+4), गोवा -79, गुजरात- 18100 (+483), हरियाणा-2945 (+293), हिमाचल प्रदेश- 359 (+14), झारखंड- 752(+40), कर्नाटक- 4063 (+267), लद्दाख-90(+9), उत्तरप्रदेश में 8729(+368), उत्तराखंड -1085(+42), पश्चिम बंगाल में 6508(+340) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here