कोरोना: देश में दहशत कम हुई संक्रमण बढ़ा , 24 घंटों में 9887 नये मामले

0
260

नयी दिल्ली । देश में 24 घंटों में 9887 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 236657 हो गयी। इस दौरान 294 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6642 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 115942 सक्रिय मामले हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 9733 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और 257 लोगों की मौत हुई है जबकि 5648 लोग इससे ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 7303 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 366 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2912 लोग ठीक हुए है।विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1,897,239 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,09,042 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 4303 और कर्नाटक में 4835 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 73 और 57 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3324 हो गई है और 36 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 48, बिहार में 29 , हरियाणा में 24 , केरल में 14, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ, झारखंड में सात, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच, असम में चार, छत्तीसगढ़ में दो तथा लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 26334 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 708 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 10315 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

Advertisment

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में हालांकि संक्रमितों की संख्या में तुलनात्मक रूप से थोड़ी कमी दर्ज की गयी है और इस दौरान 2436 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 139 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80229 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2849 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 28694 पर पहुंच गयी है तथा 232 लोगों की मृत्यु हुई है।

इसके बाद कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात है। गुजरात में अब तक 119094 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1190 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 13003 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 10084 हो गयी है तथा 218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7359 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश में 8996 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 384 की इससे मौत हो गयी है जबकि 5878 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here