नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नये मामलों में लगातार तेजी आ रही है, आज सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमित मामले बढ़कर 1,31,868 पर पहुँच गये। पिछले 23 दिन में 96,825 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले पाँच दिन से रोजना औसतन छह हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 1,147 से बढ़कर 3,867 पर पहुँच गयी है। मई में 2,720 लोग इस बीमारी से जिंदगी की जंग हार चुके हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण किस प्रकार तेजी से फैलने लगा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल के पूरे महीने में 33,406 नये मामले सामने आये जबकि 1,109 लोगों की मौत हुई थी।
संक्रमण यदि इसी रफ्तार से फैलता रहा तो एक-दो दिन में भारत कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले 10 देशों में शामिल हो जायेगा। अभी हम ईरान के बाद 11वें स्थान पर हैं जहाँ रोजाना दो-ढाई हजार नये मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना से ठीक होने वालों के मामले में अब तक भारत का प्रदर्शन कई दूसरे देशों से बेहतर रहा है। इसीलिए मरने वाले मरीजों की संख्या के मामले में हम 16वें स्थान पर हैं।