इंदौर/ भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में कोरोना के सैंपल लेने के लिए गया एक लैब टैक्नीशियन अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन राजीव सोनी कल शाम मातादीन का पुरा में पीपीई किट पहनकर कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने गया था कि अचानक वह बेहोश होकर गिर पडा। लैब टेक्नीशियन के साथ गए कर्मचारियों ने तत्काल अस्पताल प्रबंधक को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद एंबुलेंस पहुंच गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, वंदे भारत मिशन’ के तहत 21 जून को किर्गिस्तान से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे चार यात्रियों में ‘कोविड 19’ संक्रमण पाया गया है।
इंदौर जिला के स्वास्थ्य महकमे के नोडल अधिकारी (कोरोना) डॉ अमित मालाकार ने बताया कि बीती 21 जून को किर्गिस्तान से यहाँ कुल 125 यात्री पहुंचे थे। जिनमें से 12 यात्री इंदौर निवासी हैं, जिन्हें यहीं संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया था।
डॉ मालाकार के अनुसार बीते दिनों सूचना मिली थी कि इसी उड़ान में सवार होकर यहाँ पहुंचे मंदसौर निवासी एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद एहतियातन सभी 12 इंदौर निवासी यात्रियों की कोविड 19 की जांच की गयी। जांच रिपोर्ट में दो यात्री कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन से स्थानत्रित कर एक कोविड केयर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवा दिया गया है।
उधर इसी उड़ान में सवार होकर आये एक झाबुआ निवासी यात्री में भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसकी डॉ मालाकार ने पुष्टि की है। इस प्रकार इस उड़ान में सवार होकर आये चार यात्रियों में अब तक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है।
चारों संक्रमितों में से इंदौर निवासी दो, मंदसौर निवासी एक जबकि एक झाबुआ निवासी बताया जा रहा है। संक्रमित पाये जाने के बाद चारों का उपचार अपने-अपने गृह जिले में जारी है। उल्लेखनीय है कि यहाँ 21 जून को विशेष विमान से आये इंदौर के 12 तथा अन्य जिलों के 113 यात्री यहाँ पहुंचे थे। इंदौर निवासी 12 यात्रियों को यहाँ संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया था। शेष 113 यात्रियों को 21 जून को ही अपने अपने जिलों के लिये रवाना कर दिया गया था।
कोरोना: सैंपल लेने गया लैब टैक्नीशियन अचानक बेहोश, किर्गिस्तान से इंदौर पहुंचे चार यात्रियों में संक्रमण
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।