खन्ना बोले ठीक हूँ, डॉक्टरों के कहने पर एहतियातन कोरेन्टीन हुआ,शुक्रवार को कराऊंगा कोविड19 जांच

0
369

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने आप को होम क्वारैंटाइन किए जाने की अटकलों के बीच कहा है कि उनमें कोरोना का किसी तरह का लक्षण नहीं है। डॉक्टरों की सलाह पर घर पर आराम कर रहा हूं। शुक्रवार को अपना टेस्ट कराएंगे।

manoj shrivastav

दरअसल, मेरठ में मंगलवार को प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। इमरजेंसी वार्ड में बने होल्डिंग एरिया में गए थे, जहां छह मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। खन्ना ने टियूट कर बताया है कि “मैं पूर्णरूप से स्वस्थ हूँ, मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। मैं डॉक्टरों के कहने पर घर में हूँ तथा शुक्रवार 5 जून को टेस्ट कराऊंगा। मैं घर से ही सारा सरकारी कार्य कर रहा हूँ तथा फ़ोन से मेडिकल कालेजों की सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर रहा हूँ”।बता दें कि जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री मेरठ मेडिकल कॉलेज में जांच कर रहे थे तब उनकी बात-चीत कुछ कोरोना संदिग्धों से हुई थी। मेरठ के सीएमओ डॉ. राजकुमार के अनुसार मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक 42 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह महिला गंभीर हालत में सोमवार शाम को भर्ती कराई गई थी। रात में ही उसने दम तोड़ दिया था। मंगलवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि, 14 नए मरीज सामने आए। जिनमें से 6 मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती थे। इसी इमरजेंसी का सोमवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी निरीक्षण किया था। मंत्री के साथ वीआईपी ड्यूटी में रहे सीओ कैंट हरिमोहन सिंह ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। उनका चार्ज एसएसपी ने सीओ सिविल लाइंस को दिया है। रिपोर्ट आने तक सीओ हरिमोहन क्वारैंटाइन रहेंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ सुनील भराला, भाजपा नेता ​विनीत शारदा, जिलाध्यक्ष अनुज राठी, डीएम अनिल ढींगरा, सीएमओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में इन्हें भी क्वारैंटाइन रहना पड़ सकता है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here