गणेशगंज की डिजिटल मूविंग झांकी में फूलों की होली खेली गई

0
650

धूमधाम से मना भगवान श्रीकृष्ण का छठी उत्सव

एक कुंतल रंग बिरंगे फूलों का प्रयोग किया गया

Advertisment

लखनऊ। जन्माष्टमी के मौके पर अमीनाबाद रोड न्यू गणेश गंज की डिजिटल मूविंग झांकी में शनिवार को छठी उत्सव मनाया गया । मित्तल परिवार की ओर से आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में करीब एक कुंतल रंग बिरंगे फूलों से शानदार होली खेली गई। कृष्ण और राधा की मनोहारी वेशभूषा में सजे बच्चों पर फूल फेंक कर दर्शक अलौकिक आनंद की अनुभूति कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वृंदावन में स्वयं भगवान कृष्ण गोपियों संग होली खेलने आ आए हों।
संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि इस बार लाइट एंड साउंड इफेक्ट वाली गोवर्धन लीला वाली चलती फिरती झांकी को खासा पसंद किया जा रहा है। इसलिए इस बार इस झांकी में कोई बदलाव नहीं किया गया और छह दिन यही लीला प्रदर्शित की गई।
भगवान श्रीकृष्ण और राधा को झूला झुलाने वाली झांकी भी लोगों को काफी लुभा रही है। एक बार झूले की रस्सी पकड़ रहे लोग उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा 20 फुट के शिवलिंग के सामने खड़े होकर सेल्फी खींचने वालों की होड़ लगी हुई है। शिवलिंग के ऊपर लगे कलश से बहती जलधारा लोगों को अचरज में डाल रही है। कई लोग तो पानी कहां से आ रहा है इसको लेकर अपने दावे को साबित करने के लिए आपस में शर्त भी लगाते देखे जा रहे हैं।
संयोजक अनुपम मित्तल के अनुसार सीना चीरते हनुमान जी को देखने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है। यहां भी सेल्फी के लिए लोग जमे रहे।
लखनऊ की दुर्गा पूजाओं में दिखने वाले एलईडी गेट पर बिजली के बल्बों से बनती बिगड़ती आकृतियो को देखने वाले भी उत्साहित हैं। झांकी के दोनों तरफ सड़क पर मेले जैसा माहौल है। झूले लगे हैं। दुकानें सजी है। टिक्की बताशे और चाट पकौड़ी खाने के लिए भी भीड़ जुटी है। कुल मिलाकर गणेशगंज की झांकी मेले का रूप लेकर इलाके में दिन पर दिन प्रसिद्ध होती जा रही है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here