जल्द बना ली जायेगी कोरोना वैक्सीन: डोनाल्ड ट्रम्प, चीन में कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले

0
413

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि देश कोरोना की वैक्सीन बनाने से केवल कुछ सप्ताह ही दूर है और यह जल्द बना ली जायेगी। इधर, चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नये मामले दर्ज किये गये, जिससे बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़कर 2854 हो गयी है।

श्री ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ मंगलवार को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान यह बात कही। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि अब हम कोरोना की वैक्सीन से केवल कुछ सप्ताह ही दूर हैं।” इसके जवाब में श्री बिडेन ने कहा कि मैं उन पर विश्वास नहीं करता।

Advertisment

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 71 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,05,895 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 71 लाख काे पार कर 71,86,527 हो गयी है। उधर, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से बुधवार को जारी दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक सभी मामले बाहर से आये हैं। संक्रमण के नये मामलों में से गुआंगडोंग से आठ, फुजियान से पांच, शंघाई और शांझी से दो-दो जबकि हेनन और सिचुआन में एक-एक नया मामला सामने आया है।

Ved

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here