जीवन पथ
Advertisment
मैं भी पथिक, तू भी पथिक,
इस जीवन पथ पर चलते रहे,
मैं और मेरी जिंदगी,
इस पथ पर चले जा रहे थे,
तरु की शीतल छाया जैसे, तुम मिल गए मुझे,
तो लगा कितने तनहा थे यह रास्ते,
पथ पर साथ चलते- चलते,
तुम हमसफर बन गए ,
जब हम साथ चलने लगे तो,
यह रास्ते मंजिल से बेहतर लगने लगे,
दिल कहता है हौले से,
अब बेफिक्र सी चलती जाऊं इन राहों में,
मंजिल अनजान ,फासलों में ढलती जाऊं यूही,
न आज की फिक्र करूं, न कल की फिक्र करूं,
बस इन हंसी वादियों में यूं ही खोई रहूं।
डॉ. ऋतु नागर
मां के आंचल में छुप जाऊं , बाबा की बाहों में समा जाऊं,दो पल के लिए ही सही उस बचपन में लौट जाऊं
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।