तेवर: कोरोना को लेकर लापरवाह अधिकारी होंगे दंडित : योगी

0
691

लखनऊ। तमाम प्रयास के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़िताे की बढ़ती संख्या चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाॅट स्पाट क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच तेज की जायेगी। इसके लिए कैटेगरी बनाकर टीमें लगायी जायेंगी। इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी एवं सेनिटाइजेशन की कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के संक्रमण को छुपाने अथवा जानबूझकर वायरस फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और इस बारे में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख को भी कार्रवाई के लिये तैयार रहना होगा।

श्री योगी ने सोमवार को लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को बहाल किया जायेगा जबकि चिकित्सकों और अन्य मेडिकल स्टाफ के कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सभी उपाय किये जायेंगे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पीलीभीत कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने टेलीमेडिसिन की सुविधा जिला स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिये और कहा कि इस सुविधा का प्रचार-प्रसार किया जाए। टेलीमेडिसिन के माध्यम से सलाह के लिए समय विशेष पर उपलब्ध रहने वाले चिकित्सकों के फोन नम्बर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए जाएं।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना वायरस की जांच के लिए 14 लैब्स क्रियाशील हो गईं हैं। मुख्यमंत्री ने मथुरा में शीघ्रातिशीघ्र कोविड-19 जांच लैब प्रारम्भ कराने के निर्देश देते हुए इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाकर तैयारी करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि संस्थागत क्वारेन्टाइन में 14 दिन की अवधि पूर्ण कर चुके व्यक्तियों की जांच कराकर उन्हें घर भेजा जाये और होम क्वारंटीन के दौरान ऐसे व्यक्तियों के लिये खाद्यान्न की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जांच के दौरान कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में भेजा जाए।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here