देश में कोरोना से अबतक 1008 मौत, 32 हजार संक्रमित

0
369
लखनऊ/नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना से कीमरने वालों  संख्या 1008 तक पहुंच गई है, जबकि मरीजों की संख्या 32 हजार के करीब पहुंच गई है। बुधवार की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 111 मरीज विदेशी भी हैं। देश में कुल 7797 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 1332(+71), अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 38, बिहार-383(+17), छत्तीसगढ़-38(+1), दिल्ली – 3314, गोवा -7, गुजरात- 3744, हरियाणा-310, हिमाचल प्रदेश-40, झारखंड-105(+2), कर्नाटक- 532(+9), केरल -486(+1), मध्यप्रदेश-2561(+174), महाराष्ट्र- 9318(+738), मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-12, ओडिशा-119(+1), पुदुचेरी-8, पंजाब-322(+9), राजस्थान-2364, तमिलनाडु- 2058, तेलंगाना- 1012(+8), त्रिपुरा-2, चंडीगढ़-56,जम्मू और कश्मीर-565, लद्दाख-22(+2), उत्तरप्रदेश में 2115(+62), उत्तराखंड -54(+3), पश्चिम बंगाल-725 (+28) कोरोना के मामले की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना के  मामले महाराष्ट्र , राजस्थान, आंध्रप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश औऱ दिल्ली में बढ़ रहे हैं। इन पांच राज्यों में देश के करीब 75 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, संक्रमण केन्द्र बन चुके महाराष्ट्र में ही पिछले 24 घंटे में 31 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कोरोना से अब तक यहां 400 मौतें हो चुकी हैं और कोरोना के मरीजों के संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। देश में पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं रिपोर्ट हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 32 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here