धर्मांतरण पर योगी शख्त, इसमें शामिल अपराधियों की संपत्ति कुर्क होगी!

0
464

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश दिया है। योगी ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संपत्ति को भी जब्त किए जाने के निर्देश दिये है। मंगलवार को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हुए धर्मांतरण मामले पर गहरी चिंता जताते हुए कार्यवाही को लेकर सख्त रुख अपनाया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में 1000 से भी अधिक लोगों का धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों की संपत्ति तुरंत जब्त की जाए। गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने सोमवार को जबरन धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली से संचालित यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण पैसा, शादी और नौकरी का लालच दे कर करा चुका है। सोमवार को लंबी पूछताछ के बाद दो लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक का नाम मुफ्ती जहांगीर आलम है और दूसरे का नाम उमर गौतम है। इन लोगों ने एक हजार से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराया है, जिसमें अधिकतर हिंदुओं को मुस्लिम बनाया गया है।

manoj shrivastav

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मूक बाधिर छात्रों व कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी व शादी करवाने का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसका खुलासा गाजियाबाद के डासना से गिरफ्त में आए दो युवकों विपुल विजय वर्गीय और काशिफ की गिरफ्तारी से हुआ।एटीएस ने इस पूरे मामले की छानबीन की। दोनों युवकों की निशानदेही पर जहांगीर और उमर गौतम को पूछताछ के लिए लखनऊ मुख्यालय बुलाया गया था। सोमवार को लंबी पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरोह में कई लोगों के शामिल होने की जानकारी है। छानबीन की जा रही है। धर्मांतरण कराने के बाद कई लड़कियों की शादी भी कराई जा चुकी है। दोनों आरोपियों को तीन जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि उमर गौतम 20 वर्ष की आयु में हिन्दू से मुसलमान बन गया था। पिछले 40 वर्षों से वह धर्मांतरण करवा रहा था। उसके पिता धनराज सिंह गौतम अभी जिंदा हैं। वह हिंदू धर्म में ही हैं। वह यूपी के फतेपुर से संबंध रखते हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here