नाइजीरियन साइबर ठगी गैंग सक्रिय, यूँ छोटी-छोटी धनराशि ठगते हैं

0
460

लखनऊ।  आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को आज उनके ईमेल पर ईमेल awuajohnmessage.ru@yahoo.com से मेल तथा इसके बाद फोन नंबर +233 50 778 7299 से उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया, जिसने स्वयं को घाना निवासी जॉन अवूवा बताते हुए स्वयं को घाना स्थित एक बैंक का मेनेजर बताया।

उस व्यक्ति ने अमिताभ को कहा कि बांग्लादेश के केसी शोगाघ नामक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ घाना में रोड दुर्घटना में मारे गए, जिसकी लगभग 10 मिलियन डॉलर की धनराशि बैंक में पड़ी है. उस व्यक्ति का कोई वारिस नहीं है तथा फोन करने वाला व्यक्ति अमिताभ को उस व्यक्ति का वारिस बना कर यह धनराशि बैंक से हासिल कर लेगा, जिसमे दोनों की हिस्सेदारी हो जाएगी।

Advertisment

उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप नंबर +233 50 778 7299 से अमिताभ को अंग्रेजी तथा फिर हिंदी में इस संबंध में मेसेज किये।

अमिताभ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर तथा साइबर सेल के एसपी को इस संबंध में शिकायत भेजी है, जिसमे उन्होंने कहा है कि उनकी जानकारी के अनुसार यह नाइजीरियन गैंग के नाम से चर्चित ठगों का गिरोह है जो लोगों को बड़ी धनराशि का लालच देते हुए छोटी-छोटी धनराशि ठगने का काम करता है।  अतः उन्होंने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here