पुलिस बल पर बढ़ा कोरोना का हमला, गृह और पुलिस विभाग की नियमित ब्रीफिंग स्थगित

0
415

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये एनेक्सी में गृह विभाग की होने वाली नियमित ब्रीफिंग अनिश्चित समय तक स्थगित कर दी गयी। प्रतिदिन अब यूपी में होने वाली घटनाओं और अपराध की जानकारी प्रेसनोट से दी जाएगी।

manoj shrivastav

पुलिसकर्मियों और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि आम जनता के साथ-साथ पुलिस बल में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में चार आईपीएस समेत 1360 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस बल में मौजूदा समय में कोविड-19 के 500 के करीब ऐक्टिव केस हैं।एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) समेत 10 पुलिसकर्मियों की इससे मौत भी हो चुकी है। इससे बचाव के लिए पुलिस की सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट लाइन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ काम करने की हिदायत दी गई है। लखनऊ पुलिस आयुक्त के कार्यालय में कोरोना पहुंचने के बाद दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

Advertisment

डीजीपी मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 25.81 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 63603 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 47.60 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 114189 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 753 एफआईआर दर्ज की गई है। कोरोनाग्रस्त लोगो का पहला सामना स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी करते हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भी कोरोना पॉजीटिव रोगी मिलने के बाद उसे भी दो दिन के लिये बंद करना पड़ा है।

लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास का निकला राजनैतिक कनेक्शन!

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here