फर्रूखाबाद में लवजिहाद को लेकर विवाद

0
310
"लवजिहाद"

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लव जेहाद के मामले में विहिप कार्यकर्ता उद्धेलित हो गए। कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचकर प्रदर्शन किया।

manoj shrivastav

पुलिस लाइन में जब कार्यकर्ता एसपी से मिलने जा रहे थे पुलिस ने उन्हें मुख्य गेट पर ही रोक दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राहुल की अगुआई में विहिप के तमाम कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर नारेबाजी की। विहिप कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक गांव की 22 वर्षीय युवती को पिछले माह से एक युवक परेशान कर रहा था और अपना धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था। दो माह पहले युवक 22 वर्षीय युवती को भगा ले गया है। घटना के एक माह बाद भी थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। लगातार आरोपित के घर वाले समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। इलाका पुलिस युवती को बरामद नहीं कर रही है जिससे क्षेत्र में लोगों में रोष बढ़ रहा है।

Advertisment

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता एसपी से मिलने जा रहे थे। पुलिस गेट पर महिला एसओ समेत पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं को जाने से रोक दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने यहां नारेबाजी शुरू कर दी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here