आशियाना में ‘‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’’ का पांचवां दिन
लखनऊ। सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान, आशियाना में आयोजित किये जा रहे पांचवें ‘‘उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020’’ में पांचवें दिन शनिवार को सृजन फाउंडेशन और बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिम्मत’ सैनिटेरी पैड्स का लॉन्चिंग कार्यक्रम किया गया।
दीप प्रज्जवलन के बाद मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल, एसीपी कैंट डॉ0 बीनू सिंह, एडीसीपी रुचिता चैधरी (क्राइम अगेंस्ट वीमेन), एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव, तहसीलदार नगर निगम सविता शुक्ला, ब्रेकथ्रू इंटरनेशनल की उत्तर प्रदेश हेड कृति प्रकाश, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक अजीत कुशवाह, प्रभारी महिला हेल्प लाइन 181 अर्चना सिंह, लायंस क्लब अस्तित्व के पदाधिकारियों के द्वारा हिम्मत सेनेटरी पैड्स लांच किये गए।
उसके बाद तौसीफ एवं सूरज सिंह के नेतृत्व में बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें कि सभी मॉडल्स ने अपने हाथ में सेनेटरी पैड्स को लेकर वॉक किया और उस के माध्यम से यह संदेश दिया कि पैड्स हमारा अधिकार है और अपने अधिकार को काली पन्नी या अखबार में लपेट कर नहीं लेंगे।
कार्यक्रम में मनोज सिंह चैहान, अनूप सक्सेना, डॉ अर्चना सक्सेना, सुमित भौमिक, विनय दुबे, स्वाति जैन, मोहित श्रीवास्तव, रोमा श्रीवास्तव, नीरजा द्विवेदी, संध्या बाठला, भावना मौर्या, शाहिल स्वतंत्र, स्वाति चटर्जी, भाव्या श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
संस्था अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि कल 13 दिसंबर को बदलाव संस्था द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है। बिन मास्क एवं सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है।
संस्था अध्यक्ष डॉ0 अमित सक्सेना ने बताया कि कल 13 दिसंबर को बदलाव संस्था द्वारा शाम 6 बजे कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।