मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कासगंज में जिस दिन शराब माफियाओं द्वारा सिपाही की हत्या की गयी उसी दिन राजधानी में पुलिस बल के साथ भूमाफियाओं से अवैध कब्जा हटवाने गयी पीसीएस अधिकारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी।
हरदोई रोड स्थित अल्लू नगर डिगरिया में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन पर अवैध कब्जे हटाने गईं एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास को भू माफिया एवं उनके गुर्गों ने घेर लिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के चलते भू माफिया को बैरंग भागना पड़ा। संयुक्त सचिव ने बताया कि घैला गांव की जमीन को एलडीए ने आर्जित कर रखा है। इसके बावजूद भूमाफिया इस बात से अनजान लोगों को जमीनें बेच रहें हैं। प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा दे रहें हैं।
18 जनवरी 2021 को मेरठ के दौराला स्थित रुहासा गांव में वांछित गोतस्कर को पकडऩे गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। स्वजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा और पथराव कर आरोपित को छुड़ा लिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायल पुलिसकर्मियों का सीएचसी में इलाज कराया गया। पुलिस ने 12 हमलावरों को नामजद करते हुए 18 पर मुकदमा दर्ज किया है।
दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव निवासी मुव्वसिर पुत्र बुंदू गोवंश की चोरी और गोकुशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है। सोमवार को दौराला थाना पुलिस की टीम पुलिस जिप्सी व कार से उसे पकडऩे गई थी। मकान की घेराबंदी कर पुलिस ने मुव्वसिर को दबोच लिया। पुलिस टीम जब उसे सरकारी गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी, तभी स्वजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर मुव्वसिर को छुड़ाकर भगा दिया।