बिगड़ते मौसम को लेकर यूपी में चेतावनी जारी!

1
590

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बढ़ते सर्दी, तेज हवा और बरसात से बिगड़ते मौसम मौसम पर राजधानी के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है। जिसके अनुसार आगामी 6 जनवरी तक प्रदेश में शीतलहर और बारिश की चेतावनी दी गयी है। तीन जनवरी की रात और चार जनवरी के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

manoj shrivastav

3 और 4 जनवरी को शाहजहांपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी है।

Advertisment

5 और 6 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी है। मौसम वैज्ञानिक जेपी शर्मा ने कहा है 6 जनवरी तक यदि बहुत आवश्यक न हो तो लोग फालतू न घूमें। खराब मौसम के दौरान गाजियाबाद में अंत्येष्टि कार्यक्रम में गये लोग एक मकान की छत के नीचे बरसात से बचने के लिये शिर छुपाने चले गये थे। अचानक उक्त का छत गिर गया, जिससे उसके मलवे में दब कर 18 लोगों की दर्दनाक मौत होने की सूचना है।

भाजपा से छिंटक रहे कायस्‍थ, नजरें विधान परिषद पर 

 

हिंदू संस्कार: संस्कारों की संख्या 40,16 संस्कार ज्यादा चलन में रहे

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here