अभिनेत्री काजल अग्रवाल की शुरुआती पढ़ाई सेंट ऐंस हाई स्कूल से हुई है, उन्होंने अपना स्नातक जय हिंद कॉलेज से पूरा किया और बाद में के सी कॉलेज से मास मीडिया में स्पेशलाइजेशन किया।
ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी करने वाली हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद एक शो में दी है। ऐक्ट्रेस से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हां, मैं शादी करने की प्लानिंग कर रही हूं। जब उनसे पूछा गया कि वह अपने पति में कैसे गुण चाहती हैं तो काजल ने कहा, ‘कई सारी चीजें होनी चाहिए लेकिन सबसे जरूरी है कि वह पजेसिव हो, ख्याल करने वाला हो और आध्यात्मिक हो।
इस दौरान ऐक्ट्रेस ने अपने बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं बहुत आध्यात्मिक किस्म की हूं। मेरे पास भगवान शिव की छोटी मूर्ति भी है, जिसे मैं हर जगह साथ लेकर जाती हूं।
जब ‘सिंघम’ फेम ऐक्ट्रेस से ‘किल, हुक अप और मैरी’ का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह राम चरण को मारना चाहेंगी, एन टी रामा राव जूनियर के साथ हुक अप करना चाहेंगी जबकि प्रभास के साथ शादी करना चाहेंगी।
काजल ने अपना ऐक्टिंग डेब्यू 2004 मे आई बॉलीवुड फिल्म क्यूं! हो गया ना… से किया और उनकी पहली तेलगू फिल्म लक्ष्मी कल्याणम 2007 में रिलीज़ हुई।
इसी साल उन्होंने तेलगू फिल्म चन्दामामा में अभिनय किया जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिली, लेकिन 2009 में आई तेलगू फिल्म मगधीरा बहुत ही हिट हुई और उतनी ही ज्यादा प्रसंशा काजल की उनकी ऐक्टिंग को लेकर हुई। और इस फिल्म के लिये उन्हें देश के फिल्म से सम्बंधित तमाम पुरस्कारों के साथ ही फिल्म फेयर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके बाद काजल ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई सारी हिट फिल्में सिनेमा को दी हैं उनमें से तेलगू और तमिल की भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में सामिल हैं। बॉलीवुड में काजल की बेस्ट फिल्में सिंघम और स्पेशल 26 आदि हैं।
काजल की दिलचस्प बातें-
– काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शरुवात बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ की थी! उस फिल्म का नाम था “क्यों हो गया ना!” जिसमे अमिताभ और विवेक ओबरॉय भी थे।
– फिल्म “दो लफ्जो की कहानी” की सूटिंग के दौरान अचानक रणदीप हुड्डा ने काजल अग्रवाल को किस कर दिया, जिसकी वजह से शूटिंग रोककर वह रोते हुए घर चली गयी।
– काजल अग्रवाल ने इंडस्ट्री में बहुत सी हिट फिल्मे दी, लेकिन उनको असली पहचान राम चरण के साथ आयी फिल्म मगधीरा से मिली।
– काजल अग्रवाल फिल्म के प्रमोशन के लिए गयी तो वह एक फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की जिससे वह बहुत घबरा गयी थी।