भाजपा तीन जून को करेंगी यूपी के 29 जिलों में संवाद

0
324

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर संवाद व संपर्क अभियान के तहत सरकार के कामकाज का हिसाब लेकर जनमानस तक पहुंच रही है। पार्टी एक जून से तीन जून तक सभी संगठनात्मक 98 जिलों में संपर्क व संवाद करते हुए मोदी सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों की आवश्यकता और वास्तविकता के साथ जनता के बीच है। जहां एक जून को 34 जिलो में संवाद के कार्यक्रम हुए तो वही दो जून को 35 जिलों में संवाद हुआ। कल तीन जून को 29 जिलो में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी, डाक्टर, इंजीनियर आदि प्रबुद्ध वर्गो के साथ पार्टी के केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, केन्द्रीय, पार्टी के प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता संवाद करेंगे।
संवाद कार्यक्रम के क्रम में तीन जून को ब्रज क्षेत्र के शाहजहांपुर महानगर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, फिरोजाबाद महानगर में राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन, बदांयू में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, आंवला में प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा कासगंज में आशुतोष टण्डन संवाद करेंगे। जबकि गोरखपुर क्षेत्र के संतकबीर नगर में केन्द्रीय मंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, बस्ती में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तथा लालगंज में प्रदेश सरकार के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल प्रबुद्ध जनो से संवाद करेंगे।
कानुपर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के औरैया में प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, कानपुर ग्रामीण में प्रदेश सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, झांसी जिला में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तथा जालौन में क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह संवाद करेंगे। तो वहीं पश्चिम क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा सम्भल, प्रदेश सरकार के मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह मुजफ्फरनगर, सतीश महाना मेरठ जिला, भूपेन्द्र सिंह चैधरी शामली, सुरेश राणा गौतमबुद्धनगर, रामनरेश अग्निहोत्री बागपत में जन संवाद करेंगे।
संवाद व संपर्क अभियान के तहत अवध क्षेत्र में प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक उन्नाव, प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा श्राबस्ती, ब्रजेश पाठक गोण्डा, सांसद रमापति राम त्रिपाठी लखनऊ जिला तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी बलरामपुर में संवाद करेंगे। वहीं काशी क्षेत्र प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय चंदौली, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर अमेठी, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भदोही, अनिल राजभर कौशाम्बी, उपेन्द्र तिवारी प्रयागराज युमनापार तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर जी मछली शहर में संवाद करते हुए मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here