…………….मेरे अवचेतन मन में तुम,

1
469
हे जगत के सृष्टिकर्ता, संहारक,पालनहारे,          
 तुम सब में, सब तुम में समाहित,
जल, थल ,नभ, जड़-चेतन में तुम,
मेरे अवचेतन मन में तुम,
इस नश्वर जगत में तुम अविनाशी,
मेरे मन वाटिका में आई ये कैसी आंधी है?
इस झंझावत से थाम मुझे, मेरी राह दिखा देना,
हार हो या जीत हो, अब न हूं भयभीत,
दुर्गम पथरीली राहों को देख, रुकूं नहीं, थकूं नहीं ,
अपने लक्ष्य से किंचित मात्र डिगू नहीं,
 मेरे पथ को कर दो प्रकाशित ,
मेरे अंतर्मन में निहित, निराशा के बादल छट जाएं,
मेरे मानसपटल में अपनी प्रभा अंकित कर दो,
 हे विधाता! तेरा साथ मुझे मिल जाए,
 ये मृगतृष्णित जीवन मुक्त हो जाए।
डॉ. ऋतु नागर
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here