यूपी में इस बार नवरात्रि में नहीं होंगे सार्वजनिक आयोजन, रामलीला के पात्र मास्क में रहेंगे!

0
749
navratri

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी में इस वर्ष दुर्गा पूजा में सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जायेगा। कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में रामलीला के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी, लेकिन लोगों की भीड़ भी नहीं होनी चाहिए। हालांकि दुर्गा पूजा का आयोजन बिल्कुल नहीं किया जाएगा और न ही बड़ी बड़ी झांकियां लगेंगी।

manoj shrivastav

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी। रामलीला का मंचन किया जायेगा। कलाकारों को 4 दिन पहले कोरेन्टी होना पड़ेगा। सभी कलाकार मास्क लगा कर ही रामलीला में भाग ले सकेंगे। आयोजन समितियों को यह बताना होगा कि किसी भी दशा में वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे। कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेनिटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर कोई भी आयोजन नहीं होगा, न ही कोई जुलूस निकाला जाएगा।

नये नियमों के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से मेले भी नहीं लगेंगे। इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन भी बृहत्तर पर नहीं होगा, बल्कि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं। योगी ने कहा कि शादी व्याह के आयोजन में बैंड बाजा, रोड लाइट की अनुमति सरकार दे रही है। लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हालांकि अब शादी समारोहों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट मिल गई है।

यह भी पढ़ें  वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

यह भी पढ़ें – जाने नवरात्रि की महिमा, सभी मनोरथ सिद्ध करती हैं भगवती दुर्गा

यह भी पढ़ें – भगवती दुर्गा के 1०8 नामों का क्या आप जानते हैं अर्थ

यह भी पढ़ें –नवदुर्गा के स्वरूप साधक के मन में करते हैं चेतना का संचार

यह भी पढ़ें –शुक्रवार व्रत कथाएं : सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं शुक्रवार के व्रत से

यह भी पढ़ें –पवित्र मन से करना चाहिए दुर्गा शप्तशती का पाठ

यह भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि की महिमा, सिद्ध होते हैं मनोरथ

आदिशक्ति के इन दिव्य स्वरूपों के नमन से हो भवसागर पार

तंत्रशास्त्र में इसे कहते हैं श्रीफल, जो देता है धन-वैभव

धन-वैभव मिलेगा भगवती की कृपा से, दूर होगी ग्रह बाधाएं और टलेगी दुर्घटना

एकाक्षी नारियल और माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए तंत्र साधना, मिलेगा अतुल्य धन-वैभव

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here