रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार सम्मानित होने पर पवार ने दी बधाई

0
3102

मुंबई। दिग्गज फिल्म अभिनेता रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एलान किया है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी पुरस्कारों को घोषणा देरी से हुई है। हाल ही में नेशनल अवॉर्ड की घोषणा भी हुई है। दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है।प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है। इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को रजनीकांत को भारतीय फिल्म उद्योग के शीर्ष सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।
श्री पवार ने अपने बधाई संदेश में कहा, “उन्होंने फिल्म स्क्रीन पर एक अकल्पनीय ‘सुपरहीरो’ प्रस्तुत किया। अभिनय के बल पर ‘असंभव को संभव’ बना दिया। न केवल फिल्म में, बल्कि लोगों के दिमाग में भी वह एक सुपरहीरो बन गये।”
उन्होंने कहा, “मैं रजनीकांत को हृदिक बधाई देता हूं। उनका अभिनय और व्यक्तित्व हमेशा दर्शकों के दिमाग में रहेगा।”

Advertisment

Ved

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here