मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दिवानों की दुनिया में कमी नहीं है। करोड़ों हिन्दुओ का उनकी जन्म भूमि पर एक बार फिर मंदिर निर्माण का सपना सकार होने वाला है। मुगलकाल में मंदिर के विध्वंस हुआ, कालांतर में देश को अग्रेजों ने गुलाम बना लिया। अग्रेजों के शासन से मुक्ति मिली और देश आजाद हुआ। फिर भी मंदिर निर्माण का सपना लिए करोड़ों हिंदू परलोक सिधार गए। उनके सपनों को देश में सत्तासीन क्रूर शासकों ने पूरा नहीं होने दिया। वर्ष 1992 में हिंदू भावनाओं ने एक बार फिर अंगड़ाई ली और मंदिर आंदोलन अपने चरम पर पहुंच गया। अब जब न्यायालय के आदेश के बाद भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है तो हिंदू उत्साहित है, क्योंकि उनके मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा होता दिख रहा है……….जय श्री राम
लाखो कार सेवको ने अपना बलिदान दिया तब आज मंदिर बन रहा है। 1992 का वीडियो है।
जय श्री राम……………………..