बांदा। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने व बेवजह वाहन लेकर सड़क पर घूमने के मामले में पुलिस ने 89 मुकदमे पंजीकृत कर 196 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज लॉकडाउन के उल्लंघन किए जाने पर 276 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में धारा 188 के अन्तर्गत 89 मुकदमे पंजीकृत कर 196 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पीसी एक्ट के तहत सात व्यक्तियों के खिलाफ पांच मुकदमे पंजीकृत किए गए।
इसी प्रकार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने व अफवाह फैलाने पर 21 व्यक्तियों के खिलाफ 16 मुकदमे पंजीकृत कर छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अफवाह फैलाने व गलत पोस्ट करने पर मीडिया सेल द्वारा सैकड़ों सोशल मीडिया के एकाउन्टों पर पैनी नजर रखकर सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। इस बीच 18191 वाहनों की चेकिंग कर 2019 वाहनों का चालान कर 216 वाहन सीज किए गए।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।