लोक कला महोत्सव में बॉलीवुड की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

0
410

लखनऊ। लोककला महोत्सव न्यास की ओर से आयोजित लोक कला महोत्सव की सातवीं शाम, गुरुवार 18 फरवरी को बॉलीवुड की प्रस्तुतियों ने रंग जमाया। अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में 21 फरवरी तक आयोजित इस लोककला महोत्सव में देशभर से आए हस्तशिल्प, लजीज खानपान और झूलों का आनंद लोग निःशुल्क प्रवेश सुविधा के साथ उठा रहे हैं।

संयोजक मंडल में शामिल विनय दुबे ने बताया कि बताया कि राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र और संस्कार भारती के विभाग संयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राहुल त्रिपाठी, दीपिका सिंह सूर्यवंशी, प्रगति सिंह के संयोजन में गुरुवार को तान्या भारद्वाज ने एकल गायन के तहत ‘दम मारो दम’, ‘पल भर के लिए’, ‘याद पिया की’, ‘होठों से छूलों तुम’ जैसे कई सुपरहित नगमें सुनाकर तालियां बटोंरी। महावीर इंटर कॉलेज महत्व संगठन की ओर से आंचल सिंह, देवांशी सिंह, माही सिंह, नंदिता पाल ने 52गज का दामन पर सुंदर नृत्य किया। इस क्रम में दीपिक रावत, शिवंम, सूरज रावत ने मुकाबला गाने पर जोशीला नृत्य कर सबको रोमांचित कर दिया। स्वास्तिका सिंह ने दस बहाने गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुति दी। मोहम्मद हसन ने तू मिला दे गीत सुनाया। इस अवसर पर सृजन फाउण्डेशन के सचिव अरुण प्रताप सिंह, सहित अनूप मिश्र, प्रगति सिंह उपस्थित रहीं।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here