वतन लौटे 554 भारतीय, बंगलादेश में पढाई कर रहे 168 भारतीय छात्रों को लाया गया

0
324

नयी दिल्ली।‘वंदे भारत’ मिशन के पहले दिन गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानों में नौ नौनिहालों समेत 363 नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात से केरल लाया गया था। पहली उड़ान अबुधाबी से 177 यात्रियों और चार नौनिहालों को लेकर कोच्चि आयी थी जिनमें 49 गर्भवती महिलायें भी शामिल थीं। दूसरी उड़ान दुबई से 177 यात्री और पाँच नौनिहालों को लेकर कोझिकोड़ पहुँची थी। मिशन के तहत सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए आज तीन उड़ानों का परिचालन किया जिनमें चार नौनिहालों समेत 554 लोगों को वापस लाया गया।
पहली उड़ान एआई-1242 बंगलादेश की राजधानी ढाका से श्रीनगर पहुँची। इसमें बंगलादेश में पढाई कर रहे 168 भारतीय छात्रों को लाया गया है। दूसरी उड़ान एआई-387 सिंगापुर से दिल्ली आयी जिसमें 234 यात्री सवार थे। तीसरी उड़ान एआई-922 चार नौनिहालों और 148 अन्य यात्रियों के साथ सऊदी अरब की राजधानी रियाद से आज रात केरल के कालिकट पहुँची है।
इनके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-474 बहरीन से 177 यात्रियों और पाँच नौनिहालों को लेकर कोच्चि के लिए रवाना हो चुकी है। उसकी दौ और उड़ानें आईएक्स-612 और आईएक्स-540 आज दुबई से चेन्नई आ रही है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here