वरिष्ठ इतालवी चिकित्सक का दावा- आखिर नोवल कोरोनोवायरस अपनी शक्ति खो रहा

0
310

नई दिल्ली। मई में नए संक्रमण और मौतों की संख्या में लगातार गिरावट आई है और देश यूरोप में कहीं भी लगाए गए सबसे कठोर लॉकडाउन प्रतिबंधों में से कुछ को खत्म कर रहा है। रविवार को एक वरिष्ठ इतालवी चिकित्सक ने कहा कि नोवल कोरोनोवायरस अपनी शक्ति खो रहा है और यह बहुत कम घातक रह गया है।

उत्तरी क्षेत्र लोम्बार्डी के मिलान में सैन रैफेल अस्पताल के प्रमुख अल्बर्टो जांग्रिलो ने कहा कि वास्तव में कोरोनावायरस क्लिनिकल ​​रूप से अब इटली में मौजूद नहीं है। इटली में लोम्बार्डी इलाके में ही सबसे पहले कोरोनावायरस की संक्रामक बीमारी फैली थी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में नाक से लिये नमूनों के मात्रात्मक परीक्षणों में वायरस की मात्रा एक या दो महीने पहले लिए गए लोगों के नमूनों की तुलना में कुछ भी नहीं था।  मौतों के मामले में इटली में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। फरवरी से लेकर अब तक इटली में 33,415 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमण के 233,019 मामले सामने आए, जो दुनिया में छठे स्थान पर है। जांग्रिलो ने कहा कि कुछ विशेषज्ञ संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना के बारे में बहुत चिंतित थे और राजनेताओं को नई वास्तविकता को ध्यान में रखने की आवश्यकता है। सरकार से सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि जीत का दावा करना बहुत जल्दबाजी है।

उत्तरी इटली के एक दूसरे डॉक्टर ने भी कहा कि वह कोरोनोवायरस को कमजोर होते हुए देख रहे हैं। जेनोआ शहर के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोगों के क्लिनिक के प्रमुख माटेओ बासेट्टी ने कहा, “आज कोरोनावायरस की ताकत के दो महीने पहले के कोरोनावायरस की ताकत के समान नहीं है। यह स्पष्ट है कि आज कोविड-19 रोग अलग है।”

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here