विधानसभा की 100 सीटों पर लड़ेंगी ओवैसी की पार्टी

0
261

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीम 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

manoj shrivastav

हैदराबाद सांसद व एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन किया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस राजनीतिक मोर्चे के संयोजक ​हैं। उन्होंने कहा कि उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने साफ-साफ रख देना चाहता हूँ। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है। सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती के टियूट के बाद आया ओवैसी का बयान यूपी की राजनीति में ओवैसी की कुढ़न का परिणाम बताय जा रहा था।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ही इस बात की मरमरिंग थी कि यूपी विधानसभा के चुनाव में ओवैसी मायावती से गठबंधन करके लड़ेंगे। लेकिन मायावती ने साफ कर दिया है कि वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी। ओमप्रकाश राजभर जब से योगी सरकार से बाहर हुये हैं तब से वह रोज 2022 के विधानसभा में भाजपा को हराने के ताना बाना बुनते रहते हैं। ओमप्रकाश राजभर अब तक शिवपाल यादव, असदउद्दीन ओवैसी, पल्लवी पटेल से मिल चुके हैं।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here