लखनऊ । उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद की शिक्षक व खंड स्नातक चुनावों में पार्टी की सफलता को ऐतिहासिक करार देते हुये मतदाताओं का आभार जताया है।
श्री सिंह ने रविवार को जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है। प्रदेश की जनता ने जिस तरह से अपना अपार समर्थन और विश्वास भाजपा में जताया है उससे हमें आगे भी जनकल्याण की राह पर आगे बढ़ने और जनाकाक्षांओं को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी।”
उन्होने कहा कि शिक्षक खंड के चुनाव में भाजपा पहली बार भागीदारी कर रही थी। पार्टी ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, उसमें तीन सीटों पर जनता ने विजय श्री का आशीर्वाद दिया है। भाजपा का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। स्नातक खंड में भी पार्टी तीन सीटों पर विजयी हुई है। यह परिणाम भाजपा सरकार की नीतियों में जनविश्वास और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है।
विधान परिषद चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन ऐतिहासिक : स्वतंत्र देव
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।