नयी दिल्ली। भाजपा नेता ने श्री दुआ के खिलाफ ऐसी खबरें प्रसारित करने का आरोप लगाया है, जिससे साम्प्रदायिक दंगे फैलने की आशंका रही है और इसी को लेकर उनके विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज करवाया है। राजद्रोह मामले में जाने माने पत्रकार विनोद दुआ की याचिका पर उच्चतम न्यायालय रविवार को विशेष सुनवाई करेगा।
दुआ ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारतीय जनता पार्टी नेता अजय शर्मा द्वारा उनके खिलाफ दायर की गयी प्राथमिकी निरस्त करने का न्यायालय से अनुरोध किया है।
न्यायालय ने मामले की गम्भीरता के मद्देनजर रविवार को 11 बजे विशेष अदालत लगाने का निर्णय लिया है। श्री दुआ की याचिका न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौदर और न्यायमूर्ति विनीत सरन की खंडपीठ के समक्ष कल विशेष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी है।
याचिकाकर्ता ने प्राथमिकी निरस्त किये जाने की मांग के अलावा अपनी याचिका में कहा है कि खबरों को लेकर किसी पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के संदर्भ में कोई दिशा-निर्देश जारी किया जाये। उन्होंने कहा है कि जिस तरह इलाज में लापरवाही बरतने पर चिकित्सकों के बोर्ड की अनुमति के बाद ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है, ठीक वैसे ही पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे के लिए भी ऐसे ही किसी बड़े संगठन से अनुमति लेने की अनिवार्यता की जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि ऐसे ही दिशा-निर्देश जारी करने को लेकर एक और याचिका पहले ही शीर्ष अदालत में दायर की जा चुकी है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष होनी है।