प्रमादी नामक संवत्सर चल रहा है । इस संवत्सर के राजा बुध है । जिसके कारण प्रजा को रोग से अधिक ही पीडा महसूस होगी । रात 2:35 बजे बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे । जहां उच्च के सूर्य के साथ काल पुरुष के कुण्डली में लग्न में बुधादित्य योग बनायेंगे । बुध अस्त हैं,जो 13 मई को उदय होंगे । काल पुरुष के कर्म स्थान में मंगल, शनि, गुरु की युति हैं । मंगल शनि की युति जिस भाव में होती है, तथा जिस भाव को देखते हैं उसका नाश करते हैं । गुरु नीच होकर मंगल को अशुभ प्रभाव दे रहा है ।
मंगल शनि की युति 22 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में दोपहर 2:40 पर मंगल के मकर राशि में प्रवेश के साथ हुई थी उस दिन सरकार के तरफ से जनता कर्फ्यू लगा ।सरकार के द्वारा दो चरणों में लाॅक डाउन की घोषणा की गई ,जो 3 मई तक हैं ।
लग्न के बाद को जन्म कुंडली का महत्व पूर्ण भाव माना जाता है । जो मन का है हमारे शरीर में मन पाॅच इन्द्रियों को प्रभावित करता है । इस भाव से मानसिक बीमारियों को भी देखा जाता है । व्यक्ति जीवन का आनन्द तभी ले सकता है जब उनकी मानसिक स्थिति ठीक होगी । अन्यथा सारे सुख साधन महत्व हीन हो जाते हैं । चौथे भाव से मन में भय, छाती का कैंसर, वहम की बीमारी, खांसी व निमोनिया, डिप्रेशन आदि देखते हैं । काल पुरुष की कुण्डली में यह भाव मंगल की नीच दृष्टि, शनि की शत्रु वत दृष्टि चन्द्रमा की कर्क राशि में है ,जो जल तत्व राशि भी है । अतः चतुर्थभाव से संबंधित बीमारियों से हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पीडित है ।
मंगल के 4 मईको राशि परिवर्तन करने से शनि के साथ युति समाप्त हो जायेगी ,जिसके साथ ही कोरोना की समस्या से निजात मिलना शुरू हो जायेगा । उसके बाद बुध का 9 मई को शुक्रके साथ युति होगा । 11 मई को शनि वक्री होंगे । 13 मई को शुक्र और 14 मई को गुरु वक्री होंगे । इसके बाद सभी कार्य धीरे धीरे पुनः शुरू हो जायेगा । कालसर्प दोष की स्थिति बनी हुई है जो 16 जुलाई तक रहेगा ।जिस कारण सभी ग्रह मिश् केतु से पीडित है । 23 सितम्बर को राहु के राशि परिवर्तन के साथ ही कोरोना से मुक्ति मिल सकती है ।
प्रस्तुति : धीरेंद्र पांडेय, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, मोबाइल नंबर:945०4477००, ०9919388388
ज्योतिष ।
जन्मकुण्डली विशेषज्ञ।
वास्तु शास्त्री।
जन्मकुण्डली एवं प्रश्न कुंडली द्वारा भविष्य फल एवं समस्याओ का उपाय ।
Paytm, Google Pay, Phone pe and Whatsapp Number 09919388388
Online, mobile Consultation available.
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।