सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऐसा करें

0
178

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक श्रमिक
कराएं पंजीयन एवं नवीनीकरण

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण शुल्क में 31 मार्च, 2021 तक छूट
पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिए श्रमिक यूपीबीओसीडब्ल्यू ऐप का करें प्रयोग
लखनऊ, दिनांक: 11.01.2021

Advertisment

प्रदेश सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए उनसे लिए जाने वाले पंजीयन एवं नवीनीकरण शुल्क को 31 मार्च, 2021 तक माफ कर दिया है। इससे अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीयन एवं नवीनीकरण करा सकेंगे और इन योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने परिवार का जीवन स्तर सुधार सकेंगे। इससे उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राज्य के निर्माण श्रमिकों को 31 मार्च, 2021 तक अपना पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण शुल्क को पहले 30 नवम्बर, 2020 तक के लिए माफ किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए तथा श्रमिकों को लाभान्वित करने हेतु इस शुल्क माफी की अवधि को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में कराए गए पंजीयन एवं नवीनीकरण का लाभ आगामी 01 वर्ष तक मिलता रहेगा। साथ ही इस अवधि में नवीनीकरण के दौरान अंशदान हेतु लिए जाने वाले विलंब शुल्क में भी पूर्ण रूप से छूट मिलेगी, चाहे वह विलंब कितने वर्ष का ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार में श्रमिकों से 100 रू0 पंजीयन एवं नवीनीकरण शुल्क लिया जाता था, जिसे वर्तमान सरकार ने घटाकर 20 रू0 कर दिया था, अब इसे निःशुल्क कर दिया गया है।
श्रम मंत्री ने बताया कि श्रम विभाग में कुल 70.03 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, तथा अब तक 36.85 लाख श्रमिकों का नवीनीकरण किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक 18,80,386 श्रमिकों का पंजीकरण तथा 7,84,923 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों एवं मजदूरों तक उनके हितार्थ योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। श्रम विभाग श्रमिकों और उनके आश्रितों के समग्र विकास के लिए योजनाएं चला रही है और पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ त्वरित गति से लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
श्रम मंत्री ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक श्रमिकों को अपना पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को अब अपना पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिए श्रम कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। वे अब किसी भी वक्त अपने पास के जन सुविधा केंद्र पर जाकर पंजीयन एवं नवीनीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ने श्रमिकों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप  लांच किया है। अब श्रमिक अपने मोबाइल से इस ऐप को डाउनलोड कर स्वयं अपना पंजीयन एवं नवीनीकरण भी कर सकते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से तथा समयबद्ध रूप से विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें जिससे उनके पारिवारिक जीवन में खुशहाली आ सके।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here