सात जिलों में फैल चुका है अलकायदा आतंकी मिनहाज का नेटवर्क

0
259
atanki

यूपी एटीएस का दावा-जल्दी ही होगी बड़ी कार्रवाई 

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गये मिनहाज से कई जानकारियां सामने आयी है। तीन मददगारों मुईद, मुस्तकीम और शकील से आमना सामना कराने पर पता चला कि मिनहाज ने सात जिलों में मजबूत पैठ बना ली थी। यहां के कई युवा उसके सम्पर्क में थे। इनमें लखनऊ के अलावा हरदोई, कानपुर, शाहजहांपुर, मेरठ, उन्नाव और बरेली शामिल हैं। योजनानुसार यूपी में तबाही की तारिख मुकर्रर होते ही इन आतंकियों के लिये हलमंडी का खजाना खुल जाता। रिमांड के दौरान मददगारों से आमना-सामना कराने पर ऐसे कई तथ्य सामने आये।नई जानकारियां सामने आने के बाद एटीएस की तीन टीमें इन जिलों में पड़ताल कर रही है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस मामले में जल्दी ही कुछ और लोगों पर कार्रवाई होगी।

Advertisment

एटीएस ने 11 जुलाई को काकोरी के दुबग्गा से मिनहाज और मोहिबुल्लापुर से उसके साथी मशरूद्दीन उर्फ मुशीर को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पकड़ा था। तब खुलासा किया गया था कि अलकायदा आतंकी संगठन के लिये ये दोनों काम कर रहे थे और यूपी में कई जगह विस्फोट करने की साजिश रचे हुये थे। इसके बाद ही एटीएस ने तीन मददगारों मुईद, मुस्तकीम और शकील को भी पकड़ा। मिनहाज व मुशीर 14 दिन की रिमाण्ड पर हैं, जबकि अन्य तीन सात दिन की रिमाण्ड पर आये थे। इन तीनों की रिमाण्ड अवधि 23 जुलाई की शाम छह बजे खत्म हो गई थी। इन सात दिन में मिनहाज व मुशीर का इन तीनों से पांच बार आमना-सामना कराया गया।

मिनहाज से सबसे ज्यादा पूछताछ
तीनों मददगारों की रिमाण्ड अवधि खत्म होने के बाद एटीएस ने सामने आई जानकारियों के आधार पर मिनहाज से सबसे ज्यादा पूछताछ की गई। मिनहाज के मिले जवाबों की सच्चाई जांचने के लिए मुशीर से पूछताछ कर की गई। दावा किया जा रहा है कि कई बातों में विरोधाभास है पर इससे ही कई तथ्य भी हाथ लगे हैं। मिनहाज के सम्पर्क में आये सात जिलों के कई युवकों के बारे में काफी ब्योरा मिल गया है। जल्दी ही इन जिलों से भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here