हिमाचल में त्रिलोकीनाथ तीर्थ होगा पयर्टन की दृष्टि से विकसित

0
220

केलांग। हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि त्रिलोकनाथ ऐतिहासिक तीर्थ स्थल टनल खुलने के बाद इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा ।

बौद्ध एवं हिंदू आस्था का केंद्र


श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि तथा बौद्ध एवं हिंदू आस्था का केंद्र होने के कारण इसे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तथा धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
डाॅ. मार्कंडेय ने कहा कि अटल टनल रोहतांग लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए तो वरदान है ही इसके साथ देश-विदेश के लोगों को भी लाहौल की नैसर्गिक वादियों, यहां की कला संस्कृति व रहन सहन तथा यहां की प्राकृतिक परिवेश को देखने का सौभाग्य मिलेगा। यहां पर अभी पर्यटन सुविधाओं के लिए बहुत कुछ कार्य किए जाने की आवश्यकता है जिसमें कि कुछ कार्य आरम्भ किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि उदयपुर पंचायत के लोबर गावँ में पांच लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन व 11 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन लोबर का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। लाहौल में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए सर्दियों में बच्चों को पैदल चलना पड़ता है अतः स्कूलों में अध्यापकों का युक्तिकरण किया जाना बिल्कुल सही है ताकि जिन स्कूलों में आवश्यकता है वहाँ स्टाफ को भेजा जाए, इसके जहां पर आवश्यता से अधिक अध्यापक हैं उनका सही समायोजन हो सकेगा।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here