केलांग। हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि त्रिलोकनाथ ऐतिहासिक तीर्थ स्थल टनल खुलने के बाद इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा ।
बौद्ध एवं हिंदू आस्था का केंद्र
श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि तथा बौद्ध एवं हिंदू आस्था का केंद्र होने के कारण इसे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तथा धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
डाॅ. मार्कंडेय ने कहा कि अटल टनल रोहतांग लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए तो वरदान है ही इसके साथ देश-विदेश के लोगों को भी लाहौल की नैसर्गिक वादियों, यहां की कला संस्कृति व रहन सहन तथा यहां की प्राकृतिक परिवेश को देखने का सौभाग्य मिलेगा। यहां पर अभी पर्यटन सुविधाओं के लिए बहुत कुछ कार्य किए जाने की आवश्यकता है जिसमें कि कुछ कार्य आरम्भ किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि उदयपुर पंचायत के लोबर गावँ में पांच लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन व 11 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन लोबर का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। लाहौल में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए सर्दियों में बच्चों को पैदल चलना पड़ता है अतः स्कूलों में अध्यापकों का युक्तिकरण किया जाना बिल्कुल सही है ताकि जिन स्कूलों में आवश्यकता है वहाँ स्टाफ को भेजा जाए, इसके जहां पर आवश्यता से अधिक अध्यापक हैं उनका सही समायोजन हो सकेगा।