समाज में जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है- मनोज अग्रवाल
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उ0प्र0 के तत्वाधान में युग प्रर्वतक श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का समारोह बुधवार को रेवताी रिसाॅर्ट, सेवा अस्पताल कैम्पस, सीतापुर रोड, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री श्री अतुल गर्ग जी द्वारा द्वीप-प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके साथ ही श्री महाराजा अग्रसेन के चित्र पर उपस्थित वैश्यजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से भारी मात्रा में जन और धन की हानि हुई लेकिन इससे निबटने के लिए वैश्य समाज के भामाशाहों ने पर्याप्त सहयोग प्रदान किया। इस श्रृंखला में संगठन ने आज लखनऊ के निम्नलिखित महानुभावों का सम्मान करने का प्रयास किया। जिन्होंने इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किये बिना जरूरतमंद लोगों की तन-मन और धन से मद्द की। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री, अतुल गर्ग ने वैश्य विभूतियों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र और गीता ग्रन्थ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अतुल गर्ग ने समारोह में उपस्थित वैश्य-जनों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री महाराजा अग्रसेन जी ने अग्रवाल समाज की स्थापना करते समय वैश्यजनों में समाजवाद एवं राष्ट्रवाद के विचार को संस्कार के रूप में डालने की अवधारणा को बीजारोपित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक डा0 नीरज बोरा ने कहा कि समाज में लोग सदैव अच्छे काम करते आए हैं और ऐसा करते रहेंगे। अच्छे काम से अच्छे समाज का निर्माण होता है और अच्छे समाज से अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।
कार्यक्रम संयोजक व संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज अग्रवाल ने समारोह में उपस्थ्ति वैश्य विभूतियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इससे आपकी समाज में पहचान बनती है और आने वाली पीढ़ी को जरूरतमंदों की मद्द करने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम होते रहने चाहिए। उन्होंने उपस्थित वैश्यजनों का कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 नीरज बोरा जी की प्रेरणा से आज समाजसेवा के प्रति समर्पित वैश्य भामाशाहों की एक माला पिरोई गई है जो निश्चित रूप से किसी भी संकट की घड़ी में पूर्व की भांति जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी।
सम्मानित होने वालों में सुरेश कुमार अग्रवाल, मुख्य संरक्षक, श्री अग्रवाल समाज, लखनऊ, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ व्यापार मण्डल, राधे मोहन अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी, तारा चन्द्र अग्रवाल, दुर्गा जी मन्दिर, धर्म जागरण समिति, राजेन्द्र गोयल, श्री दुर्गा जी मन्दिर, धर्म जागरण समिति, राजन रस्तोगी, वरिष्ठ समाजसेवी, डाॅ0 आशू गोयल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गीता परिवार, हरि जीवन रस्तोगी, वरिष्ठ समाजसेवी, हरि राम जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी, वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री श्याम परिवार,, घनश्याम अग्रवाल (गुड्डा भैया), वरिष्ठ समाजसेवी, डालीगंज, अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री अग्रवाल सभा (दक्षिण), मनोज गोयल, अध्यक्ष, श्री अग्रवाल सभा छावनी, संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ चिकन कारोबारी एवं हैण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन, अनुराग गोयल, संस्थापक, अध्यक्ष, शम्भुका फाउण्डेसन, गोपाल अग्रवाल, प्रदेश परिषद सदस्य, भाजपा, उ0प्र0, सुषमा अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष, श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति, एकता अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष, साझी रोटी संस्था, मनीष गुप्ता, अध्यक्ष, डालीगंज व्यापार मण्डल, सुनील तुलस्यान, महामंत्री, श्री दादी जी परिवार मंगल समिति, रूपेश अग्रवाल, महामंत्री, श्री श्याम परिवार, सुनील कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच, अनुराग साहू, श्री राधा माधव मन्दिर, डालीगंज, को वैश्य विभूतियों से सम्मानित किया गया।