अंधविश्वास के शिकार: झाड़ फूंक कर बीमारी का इलाज

0
300

मोरीगांव (असम) । आधुनिक विज्ञान युग में भी लोग अंधविश्वास के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मोरीगांव जिला के लाहरीघाट में देखने को मिल रहा है। जहां पर मानसिक विकारग्रस्त एक व्यक्ति इन दिनों झाड़ फूंक कर लोगों को विभिन्न बीमारियों से निजात दिलाने का दावा कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार स्वयंभू कविराज हबीबुर रहमान उर्फ पगला (वैद) से इलाज करवाने के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लाहरीघाट टेंगागुरी बस अड्डे के समीप हाथ में एक लौकी लेकर बरगद के पेड़ के नीचे बैठे शंभू कविराज के पास काफी लोग अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं।

Advertisment

कविराज ने पेड़ पर लिखकर एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा हुआ है यहां पर किसी भी प्रकार की पुरानी बीमारी का कविराज द्वारा इलाज किया जाता है। कविराज पगला हबीबुर रहमान टेंगागुरी बस अड्डे पर सुबह 08 बजे से 07 बजे तक बैठता है। जहां पर दूर-दराज के लोगों के अलावा आसपास के लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी का इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

सभी का कहना है कि पगला हबीबुर रहमान के पास जो भी व्यक्ति आता है मिनटों में उसकी बीमारी ठीक हो जाती है। एक विज्ञान का शिक्षक भी इलाज कराने पहुंचा और उन्होंने कहा कि पगला बाबा के पास आने के बाद उनकी बीमारी ठीक हो गई। ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि हबीबुर रहमान के पास अलौकिक शक्तियां हैं, जिसकी वजह से वह बीमारी को मिनटों में ही ठीक कर देता है। क्या सचमुच में बीमारी ठीक हो रही है, यह लोगों का वहम है, यह कहना कठिन है। बावजूद लोगों का भरोसा कुछ और ही कहानी कह रही है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here