अच्छे संकेत: 700 अंकों की तेजी के साथ खुला बाजार

0
351

नई दिल्‍ली। मंगलवार सुबह बाजार 700 अंकों की तेजी के साथ खुला। दिनभर के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी रही, जबकि फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी में कमजोरी दिखी। वहीं, वैश्विक संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी थी। वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है।  सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पूरे दिन तेजी रही। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 376.42 अंक और 1.13 फीसदी की उछाल के साथ 33,605.22 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 100.30 अंक और 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 9,914.00 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 6 हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.68 फीसदी और 2.63 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं। वहीं, मेटल इंडेक्स भी 1.28 फीसदी मजबूत हुआ, जबकि ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स कमजोर हुए। इसके आलवा सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही है। एचडीएफसी ट्विंस टॉप गेनर्स रहे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here