……………….अपने अंतर्मन में नया विश्वास भरते हैं,

1
239

नवल विहान, नवोदित हुआ भास्कर,
रुक ना सकी, जीवन गति कभी भी,
हर पल होता है परिवर्तन,
सुख-दुख आते-जाते रहते ,
जीवन का सिद्धांत यही है!
चलो! अब तम को हरा, प्रकाश की ओर बढ़ते हैं,
अपने अंतर्मन में नया विश्वास भरते हैं,
गमों को भूल, नयी खुशियों का आगाज़ करते हैं,
बेरंगी जीवन में नवरंग भरते हैं,
एक नवीन पथ का निर्माण करते हैं,
चलो पुन: जीवन की शुरुआत करते हैं।

डॉ• ऋतु नागर

Advertisment

…………..यहां कर्म अपना है और कुछ भी नहीं ! ………सफलता का सूत्र भी यही है

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here