अप्रत्याशित परिणाम पर योगी बोले “मोदी है तो मुमकिन है

0
278
उपचुनाव के परिणाम के बाद एक- दूसरे को मिठाई खिलाते भाजपाई।

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। चुनावी पूर्वानुमान और धरातल पर भारतीय जनता पार्टी की स्थित बहुत मजबूत न होने के बाद भी पार्टी को मिली सफलता के बाद यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बीजेपी पांच सीट पर मजबूत बढ़त बना चुकी है।

manoj shrivastav

दो अन्‍य सीटों पर सपा के उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं। अभी परिणाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भाजपा ने शानदार प्रदर्शन कर सारे कयासों को धत्‍ता बता दिया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यूपी में सरकार और संगठन लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। जनता ने उपचुनाव में समर्थन देकर एक बार फिर सरकार और भाजपा के कामों पर मुहर लगा दी है। उन्‍होंने कोरोना काल में सरकार और पार्टी द्वारा किए कामों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की यह जीत इस बात का स्‍पष्‍ट संकेत है कि आगामी चुनावों में भी भाजपा को ऐसी ही सफलता मिलेगी। बांगरमऊ में भाजपा प्रत्‍याशी श्रीकांत कटियार को 71149 मत तथा दूसरे नंबर पर मौजूद आरती बाजपेयी को 39769 वोट मिले हैं। बुलंदशहर में भाजपा की ऊषा सिरोही को 77354 तथा दूसरे नंबर पर बसपा के मोहम्‍मद युनूस को 55376 वोट मिले। देवरिया में भाजपा प्रत्‍याशी सत्‍य प्रकाश मणि त्रिपाठी को 68732 तथा सपा के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 48643 मत मिले हैं। घाटमपुर में भाजपा प्रत्‍याशी उपेंद्र पासवान को 59350 तथा दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कृपाशंकर को 36020 वोट मिले हैं। मल्‍हनी सीट पर सपा के लकी यादव को 73468 तथा निर्दल धनंजय सिंह को 68836 वोट मिले हैं। नौगांव सीट पर सपा के जावेद अब्‍बास को 58254 तथा भाजपा की संगीता चौहान को 54940 वोट मिले हैं, इस सीट पर गणना जारी है। टुंडला सीट पर भाजपा के प्रेमपाल धनगर को 63330 तथा सपा के महाराज सिंह धनगर को 49296 वोट मिले हैं। अभी किसी भी सीट का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन भाजपा ने पांच सीटों पर निर्णायक बढ़त बना चुकी है, जबकि दो सीटों पर सपा आगे है। स्थानीय नेतृत्व को किसी भी प्रकार का श्रेय न देकर योगी ने यह स्वीकार कर लिया कि भाजपा में मोदी ही एक सहारा हैं। इसी लिये बिहार विधानसभा चुनाव और यूपी सहित विभिन्‍न राज्‍यों में हो रहे उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक बार फिर साबित हुआ है कि ‘मोदी हैं तो मुमकिन हैं।’

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here