लखनऊ 11 सितम्बर 2020, भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण कार्यक्रम से कार्यकर्ता निर्माण का कार्य विगत 9 सितम्बर से विधानसभावार सतत जारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा के सेक्टर प्रभारी व संयोजकों के साथ ही मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, सहित स्थानीय विधायक भी डिजिटल प्लेटफार्म पर जुड़ रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भाजपा की कार्यपद्धति, सिद्धान्त, राजनैतिक उद्देश्य के साथ पदाधिकारी के रूप में सेक्टर संयोजक-प्रभारी तथा मण्डल के पदाधिकारियों की भूमिका का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भाजपा की पूरी शक्ति संगठन के वैचारिक अधिष्ठान से कार्यकर्ता के निर्माण में है और यही प्रशिक्षण का उद्देश्य है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि आज 11 सितम्बर को 95 विधानसभा में वर्चुअल प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 सितम्बर को प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक कटारिया ने लखीमपुर, महेश गुप्ता फिरोजाबाद जिला के सिरसागंज, चन्द्रिका उपाध्याय बदायूं, सतीश द्विवेदी लालगंज की अतरौलिया, उपेन्द्र तिवारी देवरिया की बरहज, आनंद स्वरूप शुक्ला महराजगंज फरेन्दा, गिरीश यादव सुलतानपुर की कादीपुर, रमाशंकर सिंह पटेल सुलतानपुर सदर, नीलकंठ तिवारी ने गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा में प्रशिक्षण दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने अमेठी की तिलोई व जौनपुर की बदलापुर, पद्मसेन सेन चैधरी उन्नाव की मोहान, विजय बहादुर पाठक श्रावस्ती की भिनगा व रायबरेली की सलोन, प्रकाश पाल कानपुर देहात की भोगनीपुर, कमलावती सिंह चित्रकूट के मानिकपुर व फतेहपुर अयाहशाह, सत्यपाल सैनी मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा, सुनीता दयाल शामली, ब्रज बहादुर भारद्वाज बरेली की कैंण्ट, दयाशंकर सिंह मऊ की मुहम्मदाबाद गोहाना व बस्ती के रूधौली, नीलम सोनकर गोरखपुर की चैरीचैरा व कैम्पियरगंज, देवेन्द्र चैधरी मुजफ्फरनगर की खतौली व संभल, कान्ताकर्दम गौतमबुद्धनगर की जेवर, सलिल विश्नोई ने वाराणसी दक्षिणी विधानसभाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद किया।
पार्टी के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर बाराबंकी, गोबिन्द नारायण शुक्ला आगरा की एत्मादपुर, अमरपाल मौर्य मछलीशहर की मडियांहू, सुब्रत पाठक बांदा की तिन्दवारी, अश्वनी त्यागी शामली की थानाभवन, प्रियंका रावत ने हरदोई की शाहाबाद विधानसभा में प्रशिक्षण दिया। जबकि प्रदेश मंत्री राम चन्द्र कनौजिया अम्बेडकरनगर की टाण्डा व उन्नाव की भगवन्तनगर, शंकर लोधी बाराबंकी की हैदरगढ़, प्रांशुदत्त द्विवेदी बांदा की नरैनी, देवेश कोरी फतेहपुर की हुसेनगंज, अशोक जाटव फर्रूखाबाद की अमृतपुर, चन्द्रमोहन सिंह मेरठ की किठौर व हापुड़ की गढमुक्तेश्वर, अनामिका चैधरी चन्दौली की सैयदराजा व जौनपुर की मुंगराबादशाहपुर, अंजुला माहौर बरेली की मीरगंज, सुभाष यदुवंश कुशीनगर व गोरखपुर की पिपराईच, पूनम बजाज शाहजहांपुर की कटरा, त्रयम्बक त्रिपाठी गोरखपुर की सहजनवा व देवरिया की सलेमपुर, शकुंतला चैहान बस्ती की हरैया व बलिया की सिकन्दरपुर, शंकर गिरि प्रतापगढ की विश्वनाथगंज, विजय शिवहरे ने फिरोजाबाद की शिकोहाबाद विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्गदर्शन कियां।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापति राम त्रिपाठी ने बलिया की बैरिया विधानसभा में प्रशिक्षण के दौरान पार्टी की रीति-नीति बताई। जबकि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने सीतापुर की मिश्रिख, मानवेन्द्र सिंह जालौन के उरई, मोहित बेनीवाल बुलन्दशहर की स्याना, रजनीकान्त महेश्वरी पीलभीत की बरखेड़ा व मैनपुरी तथा मथुरा की वल्देव, महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रयागराज गंगापार की प्रतापपुर तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर ने वाराणसी की शिवपुर, प्रद्युम्न कुमार रायबरेली की हरचन्द्रपुर, भवानी सिंह ने आगरा की बाह, विधानसभाओं में वर्चुअल संवाद के द्वारा प्रशिक्षण दिया। वहीं सांसद राजेश वर्मा ने बहराइच की महसी, रमाशंकर कठेरिया चित्रकूट की मानिकपुर, विजय पाल तोमर गाजियाबाद की साहिबाबाद, राजेन्द्र अग्रवाल संभल की चन्दौसी, राज कुमार चाहर मथुरा की बल्देव, शिव प्रताप शुक्ला आजमगढ सदर, हरीश द्विवेदी मऊ की घोषी, डा. महेश शर्मा मीरजापुर नगर, विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी गोण्डा की कटरा बाजार, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल बदायूं शेखुपुर, एमएलसी विद्यासागर सोनकर वाराणसी की सेवापुरी, अरूण पाठक महोबा की चरखारी, जयपाल सिंह व्यस्त ने बिजनौर की नगीना व हापुड़ विधानसभाओं में वर्चुअल प्रशिक्षण दिया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि अध्यक्ष लेक्सफेड वीरेन्द्र तिवारी ने बलरामपुर की तुलसीपुर व गोण्डा की करनैलगंज, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग वित्त विकास बाबूराम निषाद कानपुर देहात की सिकन्दरा, अध्यक्ष पेक्सफेड सूर्य प्रकाश पाल बुलन्दशहर की खुर्जा, शिव कुमार पाठक कानपुर दक्षिण की महाराजपुर व कन्नौज, रंजना उपाध्याय कानपुर दक्षिण की छावनी, वाईपी सिंह मेरठ की सिवालखास, जसवंत सैनी रामपुर, नवाब सिंह नागर बागपत की बडौत, बीएल वर्मा एटा की मारहरा, कौशलेन्द्र सिंह पटेल प्रतापगढ़ के रानीगंज, राकेश त्रिवेदी प्रयागराज गंगापार की सोरांव व मछलीशहर, गोपाल अंजान मुरादाबाद की कुन्दरकी व अमरोहा, कामेश्वर सिंह ने बलिया के वेल्थरा रोड, विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिजिटल संवाद किया।
अब विधानसभा में बाजी मारने को भाजपा की तैयारी
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।