वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को ट्रम्प प्रशासन के मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी लगाने वाले आदेश को रद्द करने वाला विधेयक ‘नो बैन एक्ट’ पारित कर दिया।
यह कानून भविष्य में किसी भी राष्ट्रपति को इसी तरह के प्रतिबंध लगाने से रोकता है। अमेरिकी सांसद आंद्रे कार्सन ने कहा कि बिल के सह-लेखक और एक मुस्लिम-अमेरिकी के रूप में मैं बेहद खुश हूं कि सदन के अधिकतर साथी मुस्लिम प्रतिबंध को रद्द करने की तत्परता को समझते हैं।”
उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता और समानता बनाए रखने के मद्देनजर किसी भी शरणार्थी को शरण देने की अपनी देश की प्रतिबद्धता और प्रतिष्ठा को बहाल करना चाहिए।”
श्री कार्सन ने कहा कि मैं सीनेट में अपने सभी सहयोगियों से इस विधेयक को पारित करने का आग्रह करता रहूंगा, ताकि हम अपने इतिहास के इस दुखद अध्याय को समाप्त करने की दिशा में कार्य कर सके।”
सदन ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम भी पारित किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिये यह सम्मान की बात है कि इसमें मेरा किया एक संशोधन शामिल किया गया जिसके कारण रक्षा विभाग (डीओडी) एक अग्नाशय के कैंसर का पता लगाने की पहल के लिए पचास लाख डॉलर का अधिकृत करेगा।”
श्री कार्सन ने कहा कि यह प्रावधान डीओडी में कांग्रेस के प्रत्यक्ष चिकित्सा अनुसंधान कार्यक्रमों (सीडीएमआरपी) के तहत अधिक शोध के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया कराएगा।”