अम्फान तूफान से पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री पश्चिम बंगाल रवाना

0
283

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में आए अम्फान तूफान से पीड़ित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे वाहनों को रवाना किया। शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को पार्टी का झण्डा दिखाकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया। राज्य मुख्यालय के साथ ही काशी क्षेत्र व कानपुर क्षेत्र के विभिन्न जिलों से भी पश्चिम बंगाल त्रासदी के लिए राहत सामग्री के रूप में खाद्यान्न से भरे वाहनों को भेजा  गया। अन्य क्षेत्रों से भी राहत सामग्री आगामी दिनों में भेजी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राहत सामग्री रवाना करते हुए कहा कि पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में अम्फान तूफान से आई त्रासदी ने पश्चिम बंगाल के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल में आए तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बडे़ राहत पैकेज का ऐलान कर जनजीवन को सुचारू बनाने के लिए बड़ी पहल की है। इसके साथ ही भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता नर सेवा-नारायण सेवा के ध्येय के साथ अनवरत सेवा कार्य मंे लगा हुआ है। पश्चिम बंगाल में आई त्रासदी पूरे देश की त्रासदी है। पार्टी ने अम्फान त्रासदी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है जिसमें 2170 क्विंटल चावल, 326 क्विंटल दाल, 400 क्विंटल मक्का, 200 क्विंटल बाजरा, 400 क्विंटल ज्वार के साथ ही तिरपाल, तेल, नमक, विस्किट, साबुन, मसाले आदि राहत सामग्री के रूप में अब तक रवाना किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।  आगे भी अन्य क्षेत्रों से राहत सामग्री भेजी जाएगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here