अलीगढ़ लूटकांड के तीनों शातिर नोयडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
542

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पांच दिन पूर्व हाथों को सैनिटाइज करने के बाद तमंचे के बल पर 35 सेकेंड में 35 लाख के आभूषण लूटने वाले आरोपियों के साथ बुधवार को नोएडा में दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई।

manoj shrivastav

भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे पुलिस दल पर फायरिंग झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उन्हें घेरकर दबोच लिया गया। तीनों को सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सर्राफा कोरोबारी के यहां से लूटे गए 6 लाख के आभूषण बरामद किए हैं। साथ ही एक बाइक और तीन तमंचे भी मिले हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ओखला बैराज के पास कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस की टीम बुधवार शाम को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तीनों बदमाश भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा किया और आसपास तैनात पुलिस की टीम ने सूचना के बाद घेराबंदी की तो बदमाशों ने सेक्टर 38 गंदे नाले के पास पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक सवार तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार तीनों बदमाशों की पहचान अलीगढ़ निवासी सौरव, रोहित और मोहित के रूप में हुई है। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से लूट के करीब 6 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद की है। इनमें सोने की पेंडेंट, अंगूठी और नाक की कीले शामिल हैं। बदमाशों ने 11 सितंबर को अलीगढ़ के सुंदर ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े घुस गए थे। ग्राहक बनकर घुसे इन बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान पर बैठे दुकानदार से सैनिटाइजर लेकर हाथ को सैनिटाइज किया था। इसके बाद तीनों बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली और 35 सेकेंड के अंदर करीब 35 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी लूट कर भाग गए थे। गिरफ्तार तीनों बदमाश अलीगढ़ में लूट की वारदात करने के बाद खोड़ा में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। पुलिस की टीम ने जब खोड़ा स्थित इन बदमाशों के कमरे की तलाशी ली तो एक कपड़ा मिला। अलीगढ़ के ज्वेलरी शोरूम में लूट के दौरान एक बदमाश यह कपड़ा पहना हुआ था। जो सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है। पुलिस की टीम ने इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली तो पता चला है कि अब तक सौरव पर 7, रोहित पर पांच और मोहित पर 9 मुकदमे लूट चोरी हत्या के दर्ज हैं।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here