आगरा से 48घण्टे में सर्राफ समेत दो व्यापारी लापता

0
288

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।आगरा शहर में 48 घंटे के भीतर सर्राफ समेत दो व्यापारी लापता हो गए। सर्राफ ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया कि वह हमेशा के लिए जा रहा है, बच्चों का ध्यान रखना। वहीं शाहगंज के गजानन नगर से आनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाला व्यापारी घर से काम से जाने की बात कहकर निकला था।

manoj shrivastav

इसके बाद नहीं लौटा तो स्वजन को अनहोनी की आशंका सताने लगी। सर्राफ और व्यापारी के स्वजन ने उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले सौरभ गुप्ता (40 वर्ष) सराफा व्यवसायी हैं।उनकी काेतवाली के किनारी बाजार में फर्म हैॅ।वह चांदी की पायल बनाने और बेचने का काम करते हैं।एक सितंबर की सुबह नौ बजे घर से फर्म के लिए निकले थे।वह फर्म पर नहीं पहुंचे, पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज किया कि मैं किसी काबिल नहीं हूं।अपना और तनय का ख्याल रखना। मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया, मैने सब कुछ बर्बाद कर दिया। इसलिए हमेशा के लिए हमेशा के लिए जा रहा हूं। सौरभ का मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। स्वजन ने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह बंद था। इसके बाद परिवार ने सर्राफ की तलाश शुरू कर दी। सुराग नहीं लगने पर स्वजन थाने पहुंचे। न्यू आदर्श नगर निवासी भाई मयंक गुप्ता बल्केश्वर ने न्यू आगरा थाने में सर्राफ की गुमशुदगी दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार स्वजन ने बताया कि सौरभ डिप्रेशन में थे। दूसरे व्यवसायी शाहगंज के गजानन नगर निवासी मोहम्मद शारिक (38 वर्ष) गुड़गांव की कंपनियों के साथ आनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं।वह बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे घर से बाइक पर बिजलीघर तक काम से जाने की बात कहकर निकले थे। दोपहर में 12:30 बजे पत्नी अंजुम ने शारिक के मोबाइल पर संपर्क किया तो वह स्विच ऑफ था। इसके बाद स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की। शारिक के पिता सोनी ने बताया कि परिचित और रिश्तेदारों के यहां संपर्क किया तो वहां भी नहीं पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने थाने पह़ुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शारिक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पता की ताे वह शाहगंज की टीचर्स कॉलोनी के पास निकली। जो कि घर से मात्र आधा किलोमीटर दूर है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here